Up News- समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन सतर्क, सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा की कड़ी निगरानी

Up News- जिले में आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक परीक्षा) को सकुशल, नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग व प्रतिबद्ध है। इस परीक्षा की निष्पक्षता को बनाये रखने के लिए विशेष रणनीति के तहत तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने शनिवार को संगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या उदासीनता पूर्णतः अक्षम्य होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि परीक्षा की शुचिता में खलल डालने वाले तत्वों के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य के लिए नजीर बनेगी

पेपर लीक माफियाओं को सीधी चेतावनी

जिलाधिकारी ने परीक्षा में गड़बड़ी की संभावनाओं को गंभीरता से लेते हुए पेपर लीक जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों को स्पष्ट चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता को आंच पहुँचाने का प्रयास करने वालों, चाहे वह कोई भी हो – अधिकारी, कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति – उनके विरुद्ध बर्खास्तगी सहित कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण

परीक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी ने डीपी स्कूल कटरा व मेरी वाना मेकर सहित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर एक-एक व्यवस्था को परखा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित वातावरण मिले तथा सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

कुल 106 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा

जिलाधिकारी ने बताया कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 76 केन्द्र शहर, 16 केन्द्र गंगापार और 14 केन्द्र यमुनापार क्षेत्र में स्थित हैं। सभी केन्द्रों पर सुरक्षा, निगरानी व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है।

प्रशासन की सख्ती व सजगता

प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी, फ्लाइंग स्क्वॉड और अन्य निगरानी संसाधनों को सक्रिय किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि यह परीक्षा प्रशासन की प्रतिष्ठा से जुड़ा विषय है, अतः इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

Show More

Related Articles

Back to top button