
Up News- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ शनिवार को शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देेते हुए शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं व लोगो के द्वारा बैण्ड की धुन पर वंदे मातरम व राष्ट्रगीतों एवं तिरंगा लहराते हुए कारगिल विजय की गौरवगाथा को याद किया तथा सभी ने मिलकर कारगिल विजय दिवस की खुशी का इजहार किया। लोगो ने जय हिंद, वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाकर देशभक्ति भावना से लोगो को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर माननीय महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद को नमन करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर जवानों ने दुश्मनो को सबक सिखाया था। आज हम अपने बलिदानी शहीदों को याद कर गर्व की अनुभूति कर रहे है। उन्होंने कहा कि कारगिल की बर्फीली चोटियों पर हमारे सैनिकों ने असम्भव को सम्भव कर दिखाया और उन्होंने हमें एकता और साहस का संदेश दिया। हम उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलेंगे तथा आने वाली पीढ़ियों को उनके प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपद प्रयागराज को ऐतिहासिक जनपद बताते हुए कहा कि यहां की भूमि से हमारे कई राष्ट्र निर्माताओं का सम्बन्ध रहा है। आज इस अवसर पर हम सभी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी को नमन करते है तथा कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है। उन्होंने कहा कि इतिहास में हमारे जो ऐतिहासिक गर्व के पल है, उसके बारे में स्वयं हम जाने और लोगो को अवगत कराया जाये। कारगिल विजय दिवस हमारे इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिवस है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों से कहा कि हो सके तो अपने परिवार के साथ कारगिल जरूर जाये, कहा कि यदि आप वहां जायेंगे, तो आपको एहसास होगा कि कितनी कठिन परिस्थितियों में हमारे देश के जवान हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते है। जो चीजे आप किताबों में पढ़ते है, वहां पर आपको सभी चीजों का भौतिक अनुभव प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी अपने प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व व त्यौहारों को गौरवपूर्ण ढंग से मनाये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार सिंह ,श्री रघुनाथ द्विवेदी-अध्यक्ष टैक्सी टैम्पों यूनियन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज