
Sirauli Gauspur Barabanki- जनपद के तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत किसानों ने अपनी समस्या का समाधान स्वयं करने का निर्णय लिया है। पंजरौली माइनर के रायगंज के पास कुलाबे की सफाई न होने से परेशान किसान अब श्रमदान करके इसकी सफाई कर रहे हैं।ग्राम पंचायत मेलारायगंज के पास स्थित पंजरौली माइनर में जमा मिट्टी की खुदाई के लिए किसानों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर किसानों ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया।
अदीब मिंया, नंदकिशोर गौतम, उर्फी मिंया, मुन्नू अंसारी, राजेश कुमार गौतम, राजू किदवई, नान वर्मा, सुरेश गौतम और सहजराम गुप्ता जैसे किसान शनिवार को श्रमदान कर कुलाबे की खुदाई में जुटे हैं। उनका उद्देश्य धान की फसल की समुचित सिंचाई सुनिश्चित करना है।इस अवसर पर शिब्ली मिंया और अदीब मिंया ने बताया कि किसान अपने खेतों के पास कुलाबे की खुदाई स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और सिंचाई विभाग को किसानों की इस समस्या से कोई लेना-देना नहीं है।किसानों का यह प्रयास दर्शाता है कि वे अपनी फसल बचाने के लिए किस प्रकार स्वयं आगे आकर समाधान खोज रहे हैं, जबकि संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।