Barabanki News: नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का किया गया लोकार्पण

Barabanki News: स्थानीय तहसील के ग्राम चकदहेपुर प्यारेपुर में शनिवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया। ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने गर्भवती महिला राधिका की गोद भराई की। साथ ही 6 माह पूरे कर चुके बच्चे शिवेंद्र कुमार को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया।कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि केंद्र समय पर खोला जाए।

Barabanki News: टीकाकरण कैंप का सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह व सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने किया संयुक्त रूप से निरीक्षण

उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाली सभी सुविधाओं का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।कार्यक्रम के बाद ब्लॉक प्रमुख ने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, सीडीपीओ अर्चना वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम श्रीवास्तव, सुधांशु वर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button