
Barabanki News- – विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के भिटौरा लखन में बंजर भूमि पर लगे महुआ के हरे पेड़ को काटने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से हुई है। क्योंकि गांव निवासी सत्यनाम पुत्र राम नेवाज द्वारा इस पेड़ को सुबराती नामक ठेकेदार को बेच दिया गया था। शनिवार सुबह ठेकेदार द्वारा इस पेड़ को काटा जा रहा था। तभी ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार को इसकी जानकारी मिली। वे तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रधान ने ठेकेदार से पूछताछ की कि यह पेड़ उसे किसने बेचा है। ठेकेदार ने बताया कि भिटौरा लखन निवासी सत्यनाम पुत्र राम नेवाज ने उसे यह पेड़ बेचा है। जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ शम्स तबरेज खां व क्षेत्रीय वन दरोगा सचिन पटेल को सूचना दी। उन्होंने क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी हरख से कार्यवाही करने की मांग की है।