Prayagraj News- कलस्टर में स्वरोजगार इकाई स्थापित करने पर मिलेगा 50,000 का अनुदान

Prayagraj News- अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार की पीएम-अजय योजना के तहत “ग्रांट-इन-एड (आय सृजन योजना)” संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., लखनऊ द्वारा पात्र लाभार्थियों को 50,000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

इस योजना में प्रयागराज जनपद के ऐसे लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा जो अनुसूचित जाति के हों, उनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो, वे साक्षर हों और समूह या क्लस्टर में कार्य करने के इच्छुक हों। साथ ही, लाभार्थी किसी अन्य योजना के डिफॉल्टर न हों और उनका CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए।

परियोजना की कुल लागत का 50% या अधिकतम ₹50,000 सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दिया जाएगा, जबकि शेष धनराशि बैंक ऋण के माध्यम से प्राप्त होगी। लाभार्थी को परियोजना लागत का 5% अंशदान स्वयं देना होगा तथा CGTMSE कवर फीस भी वहन करनी होगी।

लाभार्थी grant-in-aid.upsfdc.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या विकास भवन, प्रयागराज में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के कार्यालय, कक्ष संख्या 82/83 में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक विकास खंड कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क करें।

इस योजना की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) अंजिका मोना शर्मा ने दी है।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button