Seminar on Kargil Vijay Diwas: शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों का सम्मान, कार्यकर्ताओं ने किया बलिदान को नमन

Seminar on Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध 26 जुलाई 1999 में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में शनिवार को भाजपा यमुनापार जिला कार्यालय, सिविल लाइंस में कारगिल विजय दिवस संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी गंगापार उत्तर मौर्य ने कहा, “कारगिल की बर्फीली चोटियों पर हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस और शक्ति का परिचय देते हुए दुश्मनों को परास्त किया और तिरंगा लहराया। उनका सर्वोच्च बलिदान ही आज हमारी सुरक्षा की नींव है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने की। उन्होंने शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अमर शहीद लालमणि यादव के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सम्मानित किया।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि “कारगिल विजय दिवस केवल विजय का उत्सव नहीं, बल्कि उन सैनिकों के अदम्य साहस को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी भारत माता की रक्षा हेतु प्राण न्योछावर किए।”
संगोष्ठी के पूर्व अतिथियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।

Seminar on Kargil Vijay Diwas: also read- Constitution-Manastham Foundation Day: बेल्हा में संविधान-मानस्तम्भ स्थापना पर खूब गरजे विधायक

संचालन संयोजक पृथ्वी पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक करछना पियूष रंजन निषाद,पूर्व जिलाध्यक्ष विभूति नारायण सिंह, विभवनाथ भारती, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,आईटी प्रमुख सतीश विश्वकर्मा, संजय, बलराम, आनन्द तिवारी,मिथिलेश पांडेय, मनोज गुप्ता आदि के साथ जिला, मंडल, मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button