Sonbhadra news: 182 मरीजों की जांच हुई चश्मा एवं दवा दिए मुफ्त

Sonbhadra news: लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की शनिवार को लायंस भवन में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय,चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है, कैम्प लायंस भवन में होता है,इस बार शनिवार को मैनेजर हेमराज यादव, डॉ श्याम बाबू व्दिवेदी, डॉ विक्रम सिंह,दीलिप कुमार कुशवाहा, दयाराम सिंह,कुंवर सिंह व टीम के नेतृत्व में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 21 मरीज चित्रकूट भेजे गए। जोन चेयरपर्सन राधिका सिंह, अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी,सचिव सुशील पाठक,पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रटरी किशोरी सिंह, विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संगम गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं।

48 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया,दवा दी गई। जिसमें 26 अप्रैल तक 3830 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं, 6923 मरीजों की जांच हो चुका है। अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी ने कहा कि शनिवार को आयोजन में 21 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया, राधिका सिंह, हरीश अग्रवाल, दया सिंह,परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह, श्याम बाबू,मुकेश जायसवाल, अभय सिंह ने संयुक्तरुप से कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज तक हुए सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे । 182 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।

Show More

Related Articles

Back to top button