
PWD road project: सदर विधायक भूपेश चौबे ने शुक्रवार को तेलगुड़वा से कोन तक बन रही PWD (लोक निर्माण विभाग) की सड़क का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई। जनता की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने स्वयं मौके पर जाकर सड़क की गुणवत्ता का आकलन किया और संबंधित ठेकेदारों तथा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि निर्माण कार्य मानकों के विपरीत किया जा रहा है — पुराने गिट्टी-मिट्टी को ही पुनः बिछाकर खानापूरी की जा रही थी। इस लापरवाही पर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
विधायक ने शनिवार को सर्किट हाउस में बैठक बुलाई, जिसमें ठेकेदारों और PWD अधिकारियों को बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा, “जनता के पैसों की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह विकास नहीं, बल्कि जनता के विश्वास के साथ धोखा है।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भूपेश चौबे ने अफसरों को फटकारते हुए कहा कि “आप लोग एसी कमरों में बैठकर खानापूरी कर रहे हैं, जबकि जनता बुनियादी सुविधाओं से जूझ रही है।”
ज्ञात हो कि विधायक चौबे पहले भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीरता दिखा चुके हैं। लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए चौबे अपने क्षेत्र के विकास को लेकर काफी सजग रहते हैं। उनके इस औचक निरीक्षण से क्षेत्र की जनता में संतोष और विश्वास की भावना देखी गई है।
अब देखना यह है कि संबंधित विभाग और ठेकेदार विधायक की सख्ती के बाद निर्माण कार्य में कितनी ईमानदारी और तेजी दिखाते हैं।