
RO/ARO Examination: प्रयागराज में आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नकल करने वाले अभ्यर्थियों के साथ-साथ नकल माफियाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और इस कार्य में एसटीएफ (STF) समेत कई सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा के सफल आयोजन हेतु केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। डीएम ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखें।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज