
Pratapgarh: सावन माह के पावन अवसर पर कांवर यात्रा पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जारी है। इसी क्रम में ग्राम सभा रोर बाघराय के शुकुलपुर खास शुकुलपुर से एक भव्य कांवर यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा में शामिल युवा कांवरियों ने मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किया।
मां चामुंडा देवी धाम से हुई यात्रा की शुरुआत
यात्रा की शुरुआत मां चामुंडा देवी धाम, सिद्ध पीठ से की गई। सर्वप्रथम कांवरियों ने मां चामुंडा देवी को नमन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद महंत पंडित श्याम महाराज को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने किया कांवरियों का सम्मान
कांवरियों के इस जत्थे को ग्राम सभा रोर की प्रधान श्रीमती शीला पांडेय एवं उनके प्रतिनिधि डॉ. संतोष पांडेय ने अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रजत दुबे भी उपस्थित रहे और कांवरियों का उत्साहवर्धन किया।
Pratapgarh: also read- Pratapgarh news: थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने की जनसुनवाई व निरीक्षण
कांवरियों में दिखा उत्साह, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम
यात्रा में दद्दू शुक्ला, अमित शुक्ला, भोले शुक्ला, सौरभ, अंकित, पवन, पंकज, अंकुर दद्दा, सचिन दुबे, प्रवीन, सुधीर, सुनील, मदन सहित सैकड़ों कांवरियों ने भाग लिया। पूरे क्षेत्र में भक्ति, उत्साह और उमंग का माहौल रहा।