Pratapgarh news: थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने की जनसुनवाई व निरीक्षण

Pratapgarh news: थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने आज कोतवाली नगर थाने में पहुंचकर जनसमस्याओं की सुनवाई की एवं थाने का समग्र निरीक्षण किया।

फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं गंभीरता से

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम व क्षेत्राधिकारी नगर के साथ मिलकर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का समुचित व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कानून-व्यवस्था, राजस्व, भूमि विवाद, महिला सुरक्षा आदि से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

कोतवाली नगर थाने का किया निरीक्षण

जनसुनवाई के बाद अधिकारियों ने कोतवाली नगर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण में निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया:

  • कार्यालय की साफ-सफाई और अभिलेखों का रख-रखाव

  • थाना परिसर की समुचित व्यवस्था

  • मालखाना और बंदी गृह की स्थिति

  • महिला हेल्प डेस्क की सक्रियता

  • सीसीटीएनएस (CCTNS) प्रणाली की कार्यप्रणाली

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे आमजन की शिकायतों के समाधान में संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करें।

Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर दिए गए त्वरित निस्तारण के निर्देश

प्रशासन की सक्रियता से जनता में भरोसा

थाना समाधान दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी से आमजन में विश्वास और पारदर्शिता की भावना को बल मिला है। फरियादियों ने अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याएं सुनने एवं समाधान का आश्वासन दिए जाने पर संतोष जताया।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button