Pratapgarh news: फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर दिए गए त्वरित निस्तारण के निर्देश

Pratapgarh news: थाना समाधान दिवस के अवसर पर सांगीपुर थाना परिसर में एक विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा ने थाना प्रभारी सांगीपुर के साथ मिलकर क्षेत्र के फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं।

समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता में

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना-पत्रों एवं शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हुए श्री मिश्रा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निस्तारण ही पुलिस की प्राथमिकता है।

पुलिस की संवेदनशीलता से लोगों में भरोसा

समाधान दिवस के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं पर तत्परता से कार्यवाही किए जाने से आम जनता में भरोसा बढ़ रहा है। फरियादियों ने इस पहल की सराहना करते हुए समाधान दिवस को एक उपयोगी मंच बताया।

Pratapgarh news: also read- Naini news: नगर निगम जोन पाँच कक्ष समिति के अध्यक्ष बने राकेश जायसवाल

शांति और व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान

जनसुनवाई के अंत में क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता और पुलिस का आपसी संवाद बेहद जरूरी है। उन्होंने थाना स्तर पर अधिक से अधिक जनसुनवाई सुनिश्चित करने की बात कही।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button