
Prayagraj: भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने शुक्रवार को जिला कार्यालय सिविल लाइंस में पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर शौर्य और पराक्रम के प्रतीक “कारगिल विजय दिवस” पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय संगोष्ठी की रूपरेखा तय की। इस दौरान उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उन्हें नमन किया।
जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार, प्रातः 10 बजे भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी उत्तम मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने जनप्रतिनिधियों एवं अपेक्षित कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय से संगोष्ठी में उपस्थित होकर वीर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।