Prayagraj: कारगिल विजय दिवस पर भाजपा की संगोष्ठी आज

शहीदों को श्रद्धांजलि, तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

Prayagraj: भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने शुक्रवार को जिला कार्यालय सिविल लाइंस में पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर शौर्य और पराक्रम के प्रतीक “कारगिल विजय दिवस” पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय संगोष्ठी की रूपरेखा तय की। इस दौरान उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उन्हें नमन किया।

Prayagraj: हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर उत्कृष्ट उत्पादों के चयन हेतु फुल साईज के सैम्पुल पूर्ण विवरण सहित 04 सितंबर तक कराए उपलब्ध

जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार, प्रातः 10 बजे भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी उत्तम मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने जनप्रतिनिधियों एवं अपेक्षित कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय से संगोष्ठी में उपस्थित होकर वीर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।

Show More

Related Articles

Back to top button