Zaidpur (Barabanki)- राजकीय पॉलिटेक्निक बरैया में 150 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित, हाईटेक शिक्षा की ओर एक कदम

Zaidpur (Barabanki)- जनपद बाराबंकी के हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोहिलपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक बरैया में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 150 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में छात्रों को डिजिटल युग के अनुकूल बनाने की दिशा में यह एक बड़ा और सराहनीय प्रयास माना गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हरख रवि रावत ने कहा कि “भाजपा सरकार हर तबके को साथ लेकर चल रही है। कोई भी छात्र तकनीकी शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए टैबलेट मुफ्त में वितरित किए जा रहे हैं।”
बीडीओ हरख प्रीति वर्मा ने कहा, “यह टैबलेट छात्रों को उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा। आज का युग डिजिटल है और सरकार की यह पहल छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी।”

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जैदपुर विधानसभा प्रत्याशी अम्बरीष रावत, मण्डल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश त्रिवेदी, ग्राम प्रधान शिवनाथ सिंह वर्मा ने भी अपने हाथों से छात्रों को टैबलेट वितरित किए और सरकार की योजनाओं की सराहना की।
राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि “ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ के सहयोग से पॉलिटेक्निक परिसर में इंटरलॉकिंग, आरओ वाटर प्लांट जैसे कई विकास कार्य सफलतापूर्वक कराए गए हैं, जिससे छात्र और शिक्षक दोनों लाभान्वित हो रहे हैं।”
कार्यक्रम का संचालन साक्षी मिश्रा और राकेश्वर मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर पॉलिटेक्निक शिक्षक तनुश्री, ज्ञान प्रकाश, विकास तिवारी, विकास पांडेय, सतीश कुमार, राम विलास वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button