Prayagraj: हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर उत्कृष्ट उत्पादों के चयन हेतु फुल साईज के सैम्पुल पूर्ण विवरण सहित 04 सितंबर तक कराए उपलब्ध

Prayagraj: सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रयागराज परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद प्रयागराज फतेहपुर, बाँदा, चित्रकूट, प्रतापगढ एवं कौशाम्बी के समस्त हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर आदि को सूचित किया है कि वर्ष 2025-26 हेतु सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनांतर्गत हथकरघा पर निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ट उत्पादों के चयन हेतु फुल साईज के सैम्पुल पूर्ण विवरण सहित जैसे सूटिंग, शटिंग, दो-दो मीटर, साड़ी फुल साइज की, तौलिया, बेडशीट, बेडकवर, शाल, दरी आदि पूर्ण साईज का हो ताकि हथकरघा उत्पादों की गुणवत्ता का समुचित परीक्षण / निरीक्षण आदि सम्भव हो सके, कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, 67 लाउदर रोड, प्रयागराज द्वारा दिनांक 04.09.2025 तक माँगे गये है। जिनका चयन, चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जायेगा

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button