Up News- राजकीय बाल गृह किशोर में 10 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण का शुभारंभ

माननीय जनपद न्यायाधीश संजीव कुमार ने किया उद्घाटन, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी देगी प्रशिक्षण

Up News- राजकीय बाल गृह किशोर, प्रयागराज में रहने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 10 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संजीव कुमार द्वारा विधिवत रूप से रसोई घर में स्वास्तिक चिन्ह बनाकर किया गया।

यह प्रशिक्षण यूनाइटेड यूनिवर्सिटी, झलवा, प्रयागराज के आतिथ्य संकाय के विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में प्रतिभागियों की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

उद्घाटन के अवसर पर माननीय न्यायाधीश ने राजकीय संप्रेषण गृह किशोर में निवास कर रहे बालकों को पाक कला से जुड़े भविष्य के उज्ज्वल अवसरों के बारे में बताया और उन्हें परिश्रम व समर्पण से सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी बालकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कई गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
मनराज सिंह, राहुल सिंह, विनोद कुमार चौरसिया, रविकांत (सभी अपर जनपद न्यायाधीश), दिनेश कुमार गौतम (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज), शिखा चौधरी (प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड), गौरव गुलाटी (उपाध्यक्ष, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी), डॉ. चेतन व्यास (डीन, योजना व विकास, आतिथ्य संकाय), शेफ मिर्ज़ा शाजान बेग (विभागाध्यक्ष, आतिथ्य विभाग), सर्वजीत सिंह (जिला प्रोबेशन अधिकारी), राकेश चौरसिया एवं अन्य अधिकारीगण शामिल थे।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समन्वय स्थापित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों में कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता की भावना का संचार करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button