Prayagraj News-प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 21वीं बोर्ड बैठक संपन्न, मेला क्षेत्र के विकास हेतु लिए गए कई अहम निर्णय

Prayagraj News-मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 21वीं बोर्ड बैठक मंडलायुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मेला क्षेत्र में वर्षभर संचालित होने वाले कार्यों एवं आगामी महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं में सुधार को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

  • संगम एवं मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु

    • टिपर, कॉम्पैक्टर, जेसीबी, सक्शन मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

    • सफाईकर्मियों की उपस्थिति पर निगरानी हेतु बेहतर अटेंडेंस व्यवस्था के निर्देश।

  • 2 किमी चेकर्ड प्लेट मार्ग का निर्माण किया जाएगा, जो बाढ़ अवधि छोड़कर वर्षभर सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा।

  • मेला क्षेत्र में पेयजल, ड्रेनेज और प्रकाश व्यवस्था को बनाए रखने के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।


महाकुंभ-2025 के लिए सुविधाओं का विस्तार

  • स्नानार्थियों के लिए फ्लोटिंग जेटी सहित चेंजिंग रूम की सुरक्षा हेतु

    • टोइंग बोट क्रय करने का प्रस्ताव मंजूर

  • श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए:

    • Hop-on Hop-off बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे प्रयागराज के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण संभव होगा।

    • गंगा में डाले गए फूल, नारियल आदि की सफाई हेतु “ट्रैश स्किमर” क्रय किया जाएगा।

    • गोल्फ कार्ट सेवाएं चलाई जाएंगी, जिससे पार्किंग स्थलों से संगम तक सुगम परिवहन संभव होगा।


पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

  • प्रयागराज में डबल क्रूज बोट्स का संचालन शाम से रात 10 बजे तक किया जाएगा।

  • संगम स्नान के लिए बोट बुकिंग का ऑनलाइन प्लेटफार्म विकसित किया जाएगा।

  • इस हेतु आवश्यक जनशक्ति एवं सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।


नगर निगम से अतिरिक्त सहयोग की मांग

बैठक के दौरान मेला अधिकारी ने नगर आयुक्त से मेला क्षेत्र में अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया।


निष्कर्ष:
यह बैठक महाकुंभ-2025 की तैयारी को लेकर सुव्यवस्थित, सुलभ और पर्यावरण-संवेदनशील मेला क्षेत्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई। जनसुविधाओं के विस्तार और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले प्रस्तावों को मिली स्वीकृति से प्रयागराज की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई) का समापन समारोह संपन्न

Show More

Related Articles

Back to top button