
Prayagraj News-पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता डॉ. रीता बहुगुणा जोशी का 76वां जन्मदिवस और महापौर गणेश केसरवानी का नागरिक अभिनंदन समारोह प्रयाग उत्थान समिति द्वारा इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह ने रीता बहुगुणा जोशी को सवा किलो चांदी का मुकुट, 76 किलो की माला पहनाकर एवं केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं, स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित महापौर गणेश केसरवानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने भावुक शब्दों में कहा-
“जीवन की सच्ची परिभाषा राष्ट्र, समाज और मानवता के प्रति सेवा है। जन्मदिवस पर जो स्नेह और आशीर्वाद मिला, वह आगे समाज के लिए और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा।”
उन्होंने महापौर गणेश केसरवानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि-
“अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रयागराज का गौरव बढ़ाया है, जिससे हर शहरवासी गर्व महसूस करता है।”
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा:-
“राष्ट्रपति पुरस्कार जनता के श्रम का प्रतीक है। हमें स्वच्छता को जन-जन का अभियान बनाना है और प्रयागराज को देश-दुनिया के लिए स्वच्छता का मॉडल बनाना है।”
उन्होंने कहा कि डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद, विधायक, महापौर और मंत्री रहते हुए ईमानदारी और सेवा की मिसाल पेश की है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए राजनीति का आदर्श मार्ग बनेगा।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व विधायक सुरेश त्रिपाठी, व्यापारी नेता पदुम जायसवाल, भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी, पूर्व पार्षद दिगंबर त्रिपाठी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और डॉ. जोशी को जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अभिषेक ठाकुर और संयोजन राजेश केसरवानी ने किया।
इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
अन्य प्रमुख उपस्थितजन –
निवेश मित्तल, निखिल कुमार, अभिलाष केसरवानी, हरीश त्रिपाठी, बृजेश पांडे, निर्मल तिवारी, गौरव तिवारी, बबलू पटेल, शत्रुघ्न जायसवाल, विवेक त्रिपाठी, विमल तिवारी, निखिल पांडे, प्रदीप पांडे, पं. दिगंबर त्रिपाठी, रजत सोनकर, मोनू सेठ, शुभम शर्मा, अनु केसरवानी, शिवम अग्रहरी आदि।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन