Barabanki News-बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर पहुंची पहली बार बिजली, राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने दी शुभकामनाएं

Barabanki News-डलई का पुरवा (अगेहरा बिरौली) गांव में विज्ञान के क्षेत्र में पहचान बना चुकी बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर में सोमवार को पहली बार बिजली कनेक्शन हुआ। जैसे ही पूजा ने अपने घर में एलईडी बल्ब का पहला स्विच दबाया, उनके चेहरे की मुस्कान ने गांवभर में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ा दी।

विद्युत विभाग की टीम ने किया कार्य, एसडीएम की रही विशेष निगरानी

इस कार्य को मसौली विद्युत विभाग के अवर अभियंता लालजी सिंह और उनकी टीम ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह के निर्देश पर पूरा किया। कनेक्शन लगते ही घर में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।

राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा स्वयं पूजा पाल के घर पहुंचे और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा:

“पूजा ने भूसे और धूल से पृथक्करण यंत्र बनाकर एक मिसाल कायम की है। यह उपलब्धि न केवल परिवार और गांव के लिए गौरव की बात है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है।”

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भी रही उपस्थिति

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, मुश्कीपुर प्रधान प्रतिनिधि ओमकार मौर्य, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-बदोसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम ज्योति यादव की तैनाती, पहले ही दिन कराए चार सफल प्रसव

Show More

Related Articles

Back to top button