Barabanki News-खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने कार्यभार संभालते ही शुरू करवाया सफाई अभियान

Barabanki News-विकास खंड सिद्धौर में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पूजा सिंह ने पुनः कार्यभार संभालने के साथ ही सोमवार को ब्लॉक परिसर में सफाई अभियान की शुरुआत कर एक सराहनीय पहल की। उनके इस कदम से ब्लॉक कर्मचारियों और ग्राम सचिवों में नवीन ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।

पहले दिन से ही दिखा कार्यशैली में अनुशासन

पूजा सिंह मातृत्व अवकाश के बाद एक बार फिर से खंड विकास अधिकारी सिद्धौर के रूप में लौट आई हैं। कार्यभार संभालते ही उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर परिसर की सफाई व्यवस्था को चुना और कर्मचारियों को साथ लेकर पूरे परिसर में स्वच्छता अभियान चलवाया।

क्षतिग्रस्त बंगले के पुनर्निर्माण की भी योजना

बताया गया कि बीते कार्यकाल में उनके आवास का बंगला क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था, जो महीनों से उपेक्षित हालत में पड़ा था। इस संबंध में बीडीओ पूजा सिंह ने कहा:

“बरसात के मौसम के बाद क्षतिग्रस्त बंगले के पुनर्निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। अभी प्राथमिकता सफाई और सुव्यवस्थित कार्यसंस्कृति स्थापित करना है।”

कर्मचारियों में बढ़ा आत्मविश्वास

उनके इस व्यवस्थित और प्रेरक दृष्टिकोण से ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम सचिवों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए ब्लॉक को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग का संकल्प लिया।

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-सिद्धौर में 80 किसानों को मिनी किट का वितरण, ब्लॉक प्रमुख आरती रावत ने किया वितरण

Show More

Related Articles

Back to top button