
Barabanki News-श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को सिद्धौर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवभक्तों की श्रद्धा और आस्था के इस माहौल के बीच कुछ अराजक तत्वों ने अफरा-तफरी का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे डाला।
भीड़ का फायदा उठाकर चेन और नकदी चोरी
मंदिर परिसर में दुनियापुरवा निवासी प्रियंका सिंह (पत्नी बृजेश कुमार सिंह) और फूल कुमारी (पत्नी धनंजय सिंह) की सोने की चेन अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दी गई।
इसके अलावा, सरसा निवासी प्रवीण कुमार सिंह की जेब से नकदी भी चोरी हो गई।
श्रद्धालुओं में रोष, पुलिस पर उठे सवाल
इन घटनाओं से श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने पुलिस की सतर्कता और व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पीड़ितों ने संबंधित असंद्रा थाना में शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
Barabanki News-Read Also-Barabanki News-राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने की माँ कल्याणी नदी की आरती, दिया जल संरक्षण का संदेश
पुलिस ने जांच शुरू की, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
असंद्रा थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि:
“मामले की जानकारी मिली है। मंदिर परिसर और आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जाँच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”