Barabanki News-राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने की माँ कल्याणी नदी की आरती, दिया जल संरक्षण का संदेश

Barabanki News-श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रदेश के खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने सोमवार को प्राचीन बूढ़वा बाबा मंदिर के समीप बहने वाली माँ कल्याणी नदी की पूजा-अर्चना व आरती की। उन्होंने विश्व शांति, जनकल्याण एवं जल संरक्षण की कामना करते हुए श्रद्धालुओं से नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने की अपील की।

नदी आस्था ही नहीं, जीवन और संस्कृति की धरोहर — सतीश शर्मा

आरती के दौरान मंत्री सतीश शर्मा ने कहा:

“माँ कल्याणी सिर्फ जलधारा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और परंपरा की जीवंत प्रतीक हैं। इसकी शुद्धता और पवित्रता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

उन्होंने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से विशेष रूप से आग्रह किया कि नदी में प्लास्टिक, कूड़ा या किसी प्रकार का अपशिष्ट न डालें, ताकि इसकी निर्मलता बनी रहे।

श्रद्धालुओं ने लिया जल संरक्षण का संकल्प

पूजन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से जल बचाने और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी रहे उपस्थित

इस आयोजन में डलई ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह, कमलेश वर्मा, नीरज सिंह, रिंकू सिंह, दीपक वर्मा, लकी सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने श्रद्धा पूर्वक आरती में सहभाग किया और माँ कल्याणी के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की।

Barabanki News-Read Also-Swami Prakasthanand face of hope: मुख्यमंत्री से लेकर गांव तक — हर स्तर पर सक्रिय हैं स्वामी प्रवक्तानंद

Show More

Related Articles

Back to top button