
Prayagraj news: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे), प्रयागराज जिला इकाई की जुलाई माह की महत्वपूर्ण बैठक डायट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने की तथा संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में संरक्षक पवन दिवेदी व परवेज आलम समेत सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक की शुरुआत में संगठन मंत्री शिव पांडेय की छोटी बहन, पत्रकार विनय श्रीवास्तव, और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पवन सिंह चौहान के बाबा शिव नारायण सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नव नियुक्त पदाधिकारी: आयुष व कुलदीप
बैठक में आम सहमति से आयुष श्रीवास्तव को संगठन का नया उपाध्यक्ष और कुलदीप सिंह को मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन की तैयारी
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ-साथ “शहीदों के नाम” एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहीदों के त्याग और बलिदान पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
संगठन की प्राथमिकता: पत्रकार हित
संरक्षक पवन दिवेदी ने कहा कि संगठन प्रत्येक सदस्य के मान-सम्मान की रक्षा के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा, “संगठन की सबसे बड़ी ताकत हमारी एकजुटता है। हर सदस्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है।”
वहीं संरक्षक परवेज आलम ने कहा, “हम एक देशव्यापी, विश्वसनीय और जिम्मेदार पत्रकार संगठन हैं। बीते दिनों संगठन ने कठिन परिस्थितियों में भी साथियों की सहायता कर मिसाल कायम की है।”
सदस्यो के साथ हर कदम पर
जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा, “पत्रकारों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। संगठन हर सदस्य के साथ हर परिस्थिति में खड़ा है।”
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों से अपील की कि यदि वे किसी कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकते, तो अपनी स्थिति की जानकारी अवश्य दें, जिससे संगठन को उनकी सुरक्षा की पुष्टि हो सके।
Prayagraj news: also read- Road accident in Prayagraj: रोडवेज बस ने ऑटो को कुचला, एक की मौत, तीन गंभीर घायल
उपस्थित रहे सभी प्रमुख सदस्य
बैठक में प्रमुख रूप से पवन दिवेदी, परवेज आलम, कुन्दन श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, चित्रांशी यादव, वी.के. यादव, शिव पांडेय, आयुष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह समेत लगभग 40 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज