Pratapgarh News-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया श्री कृपालु धाम का निरीक्षण, जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का लिया जायज़ा

Pratapgarh News-आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शनिवार को श्री कृपालु धाम, मनगढ़ का निरीक्षण कर सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं राजपत्रित अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारीद्वय ने मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं, स्वच्छता व्यवस्था समेत तमाम जरूरी तैयारियों की समीक्षा की।

अधिकारियों ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश:

  • श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं।

  • यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए ताकि भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके।

  • आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए त्वरित रिस्पॉन्स टीमों की तैनाती की जाए।

  • स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तैयारी रहे और मेडिकल स्टाफ तैनात किया जाए।

  • मंदिर प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक दिशा-निर्देश समय रहते साझा किए जाएं।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सभी व्यवस्थाओं में आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य यह है कि जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा, सुरक्षा और शांति के वातावरण में संपन्न हो।

 प्रशासन की तैयारी से श्रद्धालुओं में विश्वास

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु मनगढ़ स्थित कृपालु धाम पहुंचते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की सक्रियता से आमजन में सुरक्षा व सुविधा को लेकर विश्वास कायम हुआ है।

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया श्री कृपालु धाम का निरीक्षण, जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का लिया जायज़ा

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button