
Sonbhadra News-सदर विधानसभा क्षेत्र (401) में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के संयोजक और युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में हर बूथ पर पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है। मिश्रा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत विधानसभा के बूथ संख्या-1 से हुई है, जिसका उद्देश्य है कि हर गांव और हर बूथ पर पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
इस अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के तुरती, मझिगावा, जगदीशपुर, लिलारी, डुमरिया, नेवारी और चन्द्रपुरवा बूथों पर पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं ने भाग लेकर हर लगाए गए पौधे की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लिया।
संदीप मिश्रा ने कहा,
“आज के समय में पेड़ लगाना केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का कार्य है। हर गांव में यह अभियान युवाओं के साथ मिलकर चलाया जा रहा है और लोग इसे पूरे उत्साह के साथ अपना रहे हैं।”
जनभागीदारी से बनेगा हरियाली का मॉडल
इस अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आकाश चौहान, सत्रुधन बिन्द, विजय चौहान, पुष्पा देवी बिन्द, त्रिलोकी जायसवाल, अनिल बिन्द, धीरज बिन्द, रामू सैनी, कृष्णा बिन्द सहित सैकड़ों ग्रामीण और युवा मौजूद रहे। सभी ने पौधों की सुरक्षा का वचन देते हुए अभियान को आगे बढ़ाने की शपथ ली।
उद्देश्य: पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाना
इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि “पेड़ हैं तो प्राण हैं” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए और पर्यावरण संरक्षण को एक जनआंदोलन का रूप दिया जाए। संयोजक मिश्रा का मानना है कि यदि हर गांव में सामूहिक रूप से पौधारोपण और उनका संरक्षण किया जाए, तो आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सकता है।