Barabanki News-सरकारी भूमि का पेड़ काटते समय स्कूल की बाउंड्री पर गिरा, दीवार क्षतिग्रस्त

Barabanki News-जिले की सिरौलीगौसपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बरदरी में सरकारी भूमि पर लगे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। पेड़ काटते समय एक बड़ा पेड़ पास स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल पर गिर गया, जिससे स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचा है।

घटना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र की है, जहां गाटा संख्या 834 की भूमि पर स्थित तीन पेड़ों को गांव के ही निवासी अहमद हसन पुत्र अली हसन द्वारा जबरन काटे जाने की जानकारी सामने आई है। पेड़ कटाई के दौरान एक विशालकाय पेड़ विद्यालय की बाउंड्री पर गिर गया, जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

राजस्व टीम ने किया मौका मुआयना

सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद लेखपाल शुभेन्द्र अवस्थी ने घटना की पुष्टि करते हुए बदोसरांय थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस से मांग की है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और विद्यालय संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।

स्थानीय प्रशासन गंभीर

इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है और घटना की जांच की जा रही है। स्कूल की क्षतिग्रस्त बाउंड्री को लेकर शिक्षा विभाग भी स्थिति की निगरानी में है।

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-बेसिक स्कूलों के समानांतर मान्यता देने का खेल बंद होना चाहिए” – अशोक कुमार सिंह

Show More

Related Articles

Back to top button