
Pratapgarh news: दैनिक जागरण के तत्वावधान में जनपद प्रतापगढ़ के शैल श्याम पैलेस में आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को “प्रतिभा सम्मान समारोह–2025” का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों से चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मेधावी विद्यार्थियों को मिला मंच पर सम्मान
समारोह में छात्र-छात्राओं को मंच पर आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों एवं शैक्षणिक उपलब्धियों को समर्पित था। बच्चों के चेहरों पर खुशी और गर्व की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
मुख्य अतिथि: जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा: “आज के ये मेधावी छात्र ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों के समर्पण को भी सामाजिक मान्यता मिलती है।” उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
विशिष्ट अतिथि: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने छात्रों को नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर बल देते हुए कहा:“अच्छी शिक्षा, नैतिक मूल्य और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव ही एक सभ्य समाज की नींव है। विद्यार्थियों को इन मूल्यों के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।”
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: सीबीआई व इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 24 घंटे में 05 गिरफ्तार
कार्यक्रम की विशेषताएं
-
जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों के होनहार छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
-
मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ माहौल और भी जीवंत
-
अतिथियों ने छात्रों से संवाद कर उनके मनोबल को बढ़ाया
-
समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य लोग रहे उपस्थित
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़