Barabanki News-नवागत खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने पुनः संभाला कार्यभार, ग्राम प्रधानों ने किया स्वागत

Barabanki News-विकास खंड सिद्धौर की नवागत खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने गुरुवार को पुनः कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यालय पहुंचने पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह पूर्व में भी सिद्धौर कार्यालय में तैनात थीं, लेकिन मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण उनका प्रभार बनीकोडर के खंड विकास अधिकारी विनय कुमार मिश्रा को सौंपा गया था। अवकाश समाप्त होने के बाद गुरुवार को उन्होंने पुनः अपनी तैनाती के स्थान पर पहुंचकर कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह वर्मा, विवेक कुमार सिंह ‘रोनू’, मोहम्मद फारूक, वीरेंद्र कुमार वर्मा, अमर बहादुर सिंह, सत्यनाम सिंह वर्मा, अमित वर्मा, अरविंद वर्मा, संतोष चौरसिया आदि ने उनका अभिनंदन किया।

इसके अतिरिक्त चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, डॉ. राजेंद्र वर्मा, सहायक विकास अधिकारी रेखा चौधरी, सचिव दीपक कुमार, अजय नाथ गौड़, रवींद्र कुमार, गीता वर्मा, पुनीत कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों को गति देने की प्रतिबद्धता जताई।

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-अधिशासी अधिकारी ने तालाबों का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

रिपोर्ट – रणविजय सिंह

Show More

Related Articles

Back to top button