Pratapgarh News-प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर सद्भावना व लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प

Pratapgarh News-राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर बुधवार को जिले भर में सद्भावना, संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती को समर्पित विविध आयोजनों की धूम रही। उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण, हवन-पूजन, प्रसाद वितरण, सद्भावना सभाएं, और केक काटकर दीर्घायु की कामना करते हुए समाज में समरसता के संदेश को प्रबल किया।

शहरी क्षेत्र में सद्भावना सभा

नगर स्थित शैल श्याम पैलेस में आयोजित सद्भावना सभा में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्यामकृष्ण पांडेय, कांग्रेस समन्वयक हरिकेश त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता मुकुंद तिवारी व शिक्षाविद श्यामकिशोर शुक्ल ने प्रमोद तिवारी को “नैतिक मूल्यों और संवैधानिक चेतना के मजबूत स्तंभ” के रूप में रेखांकित किया। सभी ने जन्मदिन पर केक काटकर दीर्घायु की कामना की।

ग्रामीण अंचलों में विविध आयोजन

  • लालगंज सीएचसी परिसर में पौधरोपण

  • सड़वा चंद्रिका सीएचसी में सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों का सम्मान

  • पट्टी ब्लॉक में धार्मिक अनुष्ठान व हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ

  • बाबा घुइसरनाथ धाम पर जलाभिषेक व हवन

इन सभी आयोजनों में सांसद के विकास, न्याय और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण की चर्चा प्रमुख रही।

प्रमुख अतिथि और आयोजक

इन आयोजनों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, श्यामशंकर मिश्र, विजय शंकर त्रिपाठी, प्रशांत सिंह, रामशिरोमणि वर्मा, अनिल त्रिपाठी महेश, संतोष द्विवेदी, प्रभात ओझा, विकास मिश्र, शिवमूर्ति शास्त्री, पवन शुक्ल, भक्ति गायक बच्चा बाबू वर्मा सहित सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता, छात्र, अधिवक्ता और श्रद्धालु शामिल रहे।

अधिवक्ताओं ने भी दी शुभकामनाएं

तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने न्याय, समता और लोकतंत्र की भावना को मजबूत करने वाला दिन बताते हुए प्रमोद तिवारी के योगदान को याद किया।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-26 जुलाई को सपा मनाएगी “संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस”, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय की रक्षा का होगा संकल्प

Show More

Related Articles

Back to top button