
Prayagraj News-जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों से जुड़े मुद्दों और प्रशासन के साथ समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
पत्रकारों की समस्याएं हुईं उजागर
बैठक में पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सीओ सिटी शिव नारायण वैश, जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, मान्यता प्राप्त पत्रकार जौवाद अली, मो. इस्तियाक, अजय कुमार पांडेय, गिरीश पांडेय, तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में पत्रकारों के उत्पीड़न की रोकथाम और प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने हेतु यह समिति कार्यरत है।
फर्जी पत्रकारों और यूट्यूबरों पर चिंता
बैठक में पत्रकार सदस्यों ने फर्जी पत्रकार, यूट्यूबर, और फेसबुक पत्रकारिता के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
पत्रकारों के लिए अस्पतालों में अलग ओपीडी काउंटर की मांग
पत्रकारों ने मांग की कि पूर्व में अस्पतालों में पत्रकारों के लिए जो अलग ओपीडी काउंटर की सुविधा थी, उसे पुनः लागू किया जाए। जिलाधिकारी ने इस पर सहमति जताते हुए निर्देश दिए कि सीएमओ व सीएमएस को पत्र भेजकर व्यवस्था बहाल कराई जाए।
अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने पर असंतोष
पत्रकारों ने यह भी बताया कि कई अधिकारी पत्रकारों के फोन कॉल नहीं उठाते, जिससे संवाद में बाधा आती है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा जाए।
कोई उत्पीड़न का मामला नहीं आया सामने
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि वर्तमान में जिले में किसी पत्रकार उत्पीड़न की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है, जो एक सकारात्मक संकेत है।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-26 जुलाई को सपा मनाएगी “संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस”, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय की रक्षा का होगा संकल्प
रिपोर्ट: उमेश पांडेय,