Prayagraj News-26 जुलाई को सपा मनाएगी “संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस”, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय की रक्षा का होगा संकल्प

Prayagraj News-समाजवादी पार्टी आगामी 26 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में “संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस” के रूप में विशेष आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के मूल्यों की रक्षा को जनआंदोलन का रूप देना है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किया जाएगा।

प्रयागराज में होंगे तीन बड़े कार्यक्रम

सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने बताया कि प्रयागराज जिले की तीनों इकाइयों – गंगापार, यमुनापार और महानगर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम होंगे।
इन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे:

  • गंगापार में सांसद नरेश उत्तम पटेल

  • यमुनापार में पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिन्द

  • महानगर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद किरन मय नंदा

बैठकों का दौर शुरू, तैयारी जोरों पर

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गंगापार जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, हंडिया व प्रतापपुर विधानसभाओं के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में कार्यक्रम स्थल और रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

अनिल यादव ने कहा, “26 जुलाई एक ऐतिहासिक दिन है। इसी दिन छत्रपति शाहूजी महाराज ने कोल्हापुर राज्य में महात्मा ज्योतिबा फुले के आरक्षण के विचार को धरातल पर उतारा था। यह दिन सामाजिक न्याय के लिए मील का पत्थर है।” उन्होंने आगे कहा कि “संविधान-मान स्तम्भ” समाजवादी विचारधारा के उस प्रकाश स्तम्भ का प्रतीक है जो पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और वंचित वर्ग के अधिकारों को सुरक्षित रखने की दिशा में मार्गदर्शक का काम करेगा।

बैठक में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस बैठक में सपा विधायक हाकिम लाल बिंद, पूर्व मंत्री अंसार अहमद, महासचिव रामसुमेर पाल, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, शकील अहमद, अमर सिंह, श्यामसूरत सरोज, बृजलाल यादव, खिन्नी लाल पासी, जगदीश यादव, और आशुतोष तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरद्वाज मुनि आश्रम में किया रुद्राभिषेक, गूंजा हर हर महादेव

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button