Prayagraj News-जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी फरियाद, यूपीडा से बकाया मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश

Prayagraj News-बुधवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट स्थित जनमिलन कक्ष में जनसुनवाई के दौरान जिले भर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान कमलेश त्रिपाठी निवासी ग्राम पूरबनारा, तहसील सोरांव ने अपनी समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि उनकी भूमि, गाटा संख्या 246 के अंतर्गत कुल 0.1780 हेक्टेयर में से 0.1430 हेक्टेयर भूमि का बैनामा यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए कर लिया गया है, लेकिन शेष 0.350 हेक्टेयर भूमि पर भी अधिग्रहण और निर्माण कार्य हो जाने के बावजूद उन्हें उसका मुआवजा नहीं मिला है

श्री त्रिपाठी ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसपर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बैठक में मौजूद एडीएम नमामि गंगे संजीव कुमार शाक्य, यूपीडा और संबंधित अधिकारियों से तत्काल वार्ता की।

बकाया जमीन का जल्द होगा बैनामा, मिलेगा मुआवजा

जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम नमामि गंगे ने बताया कि यूपीडा, भूमि अध्याप्ति अधिकारी, उपजिलाधिकारी सोरांव और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की गई है। इसमें शेष बची भूमि 0.350 हेक्टेयर का शीघ्र बैनामा कराने और मुआवजे की राशि दिलाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

प्रशासनिक तत्परता से मिला राहत का भरोसा

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में आए अन्य फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और सभी मामलों में समान रूप से प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रयागराज में उर्वरक दुकानों पर सघन छापेमारी: दो लाइसेंस निलंबित, सात विक्रेताओं को नोटिस

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button