Barabanki News-उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जेबीएस आईटीआई के अनुदेशकों को मिला सम्मान

Barabanki News-दुल्हदेपुर स्थित जेबीएस संस्थान में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह ने मिशन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले आईटीआई के अनुदेशकों को सम्मानित किया।

जनपद में प्रथम स्थान पाने पर संस्थान गौरवान्वित

यह सम्मान व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत दिए गए मिशन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया।
जेबीएस आईटीआई को इस प्रदर्शन के आधार पर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

संस्थान की ओर से यह सम्मान आईटीआई के प्रधानाचार्य हिमांशु प्रताप सिंह ने ग्रहण किया। इसके उपरांत प्रबंधक पूनम सिंह ने सभी अनुदेशकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

गौरव का क्षण, प्रेरणा का स्रोत

इस अवसर पर जेबीएस पीजी कॉलेज के विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा, आनंद सिंह और मोहम्मद शुऐब विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। सभी ने संस्थान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए भविष्य में और बेहतर परिणामों की कामना की।

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-मुर्तजीपुर संपर्क मार्ग की बदहाली को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, 3 अगस्त से धरने की चेतावनी

Show More

Related Articles

Back to top button