Barabanki News-पंचायत घर में चौपाल का किया गया आयोजन

Barabanki News-ग्राम सभा सिसेवना के पंचायत भवन में बुधवार को एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट श्री जटाशंकर मिश्रा ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे सुनकर मौके पर समाधान की पहल की गई।


समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों ने जताई प्रतिबद्धता

चौपाल को संबोधित करते हुए सीओ जटाशंकर मिश्रा ने कहा कि,

“यदि ग्रामसभा में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो ग्रामीण सीधे चौकी, कोतवाली अथवा मेरे कार्यालय में संपर्क करें, जिससे तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।”

उन्होंने लोगों से संवाद में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए बताया कि शासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का त्वरित समाधान हो


राजस्व टीम और पुलिस विभाग की उपस्थिति

चौपाल में राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही, जिन्होंने भूमि, पट्टे, सीमांकन आदि से जुड़ी शिकायतें सुनीं और निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की।
इस मौके पर कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे:

  • कोतवाल रामसनेहीघाट श्री अंकित त्रिपाठी

  • चौकी प्रभारी हथौंधा बृजभान सिंह चंदेल

  • दीवान दिनेश कुमार पाल

  • लेखपाल समर सिंह

  • प्रधान रंगई रावत

  • पूर्व प्रधान शैलेन्द्र कुमार सिंह

  • बीडीसी सदस्य जानकी देवी

  • राजेंद्र, संतोष कुमार सहित क्षेत्र के दर्जनों सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।


ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं, हुआ सकारात्मक संवाद

चौपाल में ग्रामीणों ने खुलकर आवश्यक सुविधाओं, जलनिकासी, सड़क, राशन, जमीन विवाद जैसी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा

Barabanki News-Read Also-Prayagraj News-अब कचरा नहीं होगा बेकार, प्रयागराज ने प्रदेश के पहले बायो सीएनजी प्लांट की शुरुआत

Show More

Related Articles

Back to top button