Pratapgarh News-नम आंखों से हुआ चौकीदार बबलू सरोज का अंतिम संस्कार, थानाध्यक्ष समेत सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

Pratapgarh News-बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोर बाघराय के पूरे खोथई निवासी चौकीदार अशोक कुमार उर्फ बबलू सरोज की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार दोपहर जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा गांव शोक में डूब गया। नम आंखों और भारी भीड़ के बीच श्रृंगवेरपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम संस्कार में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, प्रधान प्रतिनिधि डॉ. संतोष पांडेय, पूर्व प्रधान रामप्रसाद यादव, नत्थू मिस्त्री, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। पूरे गांव में शोक का माहौल रहा।

मानवता की मिसाल बनी बाघराय पुलिस

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके पश्चात बाघराय पुलिस ने अपने विभागीय सहयोग से मृतक की पत्नी सुनीता देवी को ₹50,000 की नकद सहायता प्रदान की। थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा, “बबलू हमारे पुलिस परिवार का हिस्सा थे, उनके परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।”

एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन व एएसपी संजय राय के मार्गदर्शन में बाघराय पुलिस ने संवेदनशीलता और सहयोग की मिसाल पेश की। थाने के समस्त स्टाफ द्वारा एकत्रित धनराशि मृतक की पत्नी को सौंप दी गई।

प्रशासनिक और सामाजिक सहयोग भी रहा सराहनीय

प्रधान प्रतिनिधि डॉ. संतोष पांडेय एडवोकेट ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया और उपजिलाधिकारी कुंडा, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि अधिकारियों से संपर्क कर शासन से अनुमन्य सहायता दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा, “हमारा परिवार पूरे गांव को अपना परिवार मानता है, हर दुख-सुख में साथ खड़ा रहेगा।”

दुर्घटना में शामिल टेंपो चालक की होगी गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में शामिल टेंपो चालक की पहचान हो चुकी है, उसे जल्द गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर CO सदर करिश्मा गुप्ता भी पहुंचीं और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

शव के गांव पहुंचने से पहले ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग एकत्रित हो चुके थे। अंतिम संस्कार में पारस नाथ मिश्र, नन्हे गौतम, अरविंद, शिवम्, चंद्रशेखर पांडेय, जनार्दन पांडेय, डॉ. हरिश्चंद्र पांडेय, दीपू पांडेय, शिवशरण जाटव, शेरा जाटव, पवन गौतम, विक्कू मिश्र आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाये बन सकती है आत्मनिर्भर – प्रिया गर्ग


रिपोर्ट: उमेश पांडेय, जिला संवाददाता

Show More

Related Articles

Back to top button