
Prayagraj News-आगामी 3 दिसम्बर, 2025 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम ने बताया कि पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे, जिनमें निम्न श्रेणियाँ शामिल हैं:
पुरस्कार श्रेणियाँ:
-
दक्ष दिव्यांग कर्मचारी / स्व-नियोजित दिव्यांगजन
-
दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता / प्लेसमेंट अधिकारी / एजेंसी
-
दिव्यांगजन के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति / संस्था / प्रेरणास्रोत
-
जीवन सुधार हेतु सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान या उत्पाद विकास
-
बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य
-
पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला
-
सृजनशील दिव्यांग वयस्क एवं बालक/बालिका
-
सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस
-
दिव्यांगों के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट
-
सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी
-
सशक्तीकरण हेतु कार्यरत उत्कृष्ट अधिकारी/कर्मचारी
इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएं राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 की विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्हें पूरा आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरकर, 25 जुलाई, 2025 तक विकास भवन, प्रयागराज के कक्ष संख्या-13, अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जुलाई, 2025
पुरस्कार वितरण तिथि: 03 दिसम्बर, 2025 (विश्व दिव्यांग दिवस)
इस पहल का उद्देश्य न केवल दिव्यांगजनों के कार्यों को पहचान देना है, बल्कि समाज में समावेशी विकास को बढ़ावा देना भी है। अधिकारी ने अपील की कि दिव्यांगजनों और उनसे संबंधित संस्थाएं समय रहते आवेदन करें और इस सम्मान के योग्य योगदान प्रस्तुत करें।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-मनकामेश्वर धाम लालापुर में सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज