Prayagraj News-मनकामेश्वर धाम लालापुर में सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़

Prayagraj News-देवाधिदेव महादेव के सबसे प्रिय माह सावन के पहले सोमवार पर संगम नगरी प्रयागराज से लगभग 46 किमी. पश्चिमी छोर पर लालापुर क्षेत्र मे पहाड़ियों के बीच स्थित मनकामेश्वर धाम (स्वयंभू) के दरबार पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह 4 बजे से ही कांवड़ियों सहित भारी संख्या मे श्रद्धालु बाबा महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे उसके बाद से लगातार पूरे दिन भक्तों की भारी भीड़ बनी रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था मे लालापुर सहित अन्य थानो की भी पुलिस फ़ोर्स सुबह से शाम तक लगातार मुस्तैद देखी गई। हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार मे मत्था टेका और विधि विधान से पूजन किया। सुबह से शाम तक हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे लगते रहे। मंदिर परिसर मे किसी तरह की घटना न हो इसके लिए फायर ब्रिगेड की भी टीम मौजूद रही।

जगह जगह तैनात दिखी पुलिस, चिकित्सकों की भी टीम रही तैनात

बाबा महादेव का दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो उनकी सुरक्षा व्यवस्था मे सुबह से शाम तक लालापुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा के नेतृत्व मे लालापुर सहित शंकरगढ़ व बारा थाने की पुलिस सुबह 4 बजे से देर शाम तक मुस्तैद देखी गई। भक्तों को बारी बारी से दर्शन करवाया गया। इस दौरान परिसर मे किसी तरह की घटना न होने के लिए फायर ब्रिगेड की भी टीम बुलाई गई थी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु चिकित्सकों की टीम भी सुबह से ही लगी रही। मंदिर परिसर मे साफ सफाई के लिए सफाईकर्मियों की भी टीम मुस्तैद रही। प्रवेश द्वार से लेकर गर्भ गृह तक जगह जगह पुलिस के जवान सुबह से तैनात रहे। अराजक तत्वों मे पुलिस की पैनी नज़र बनी रही, जिसका नतीजा सामने रहा कि सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था के साथ सावन का पहला सोमवार बीत गया। लालापुर प्रधान शंकरलाल पाण्डेय भी लगातार मंदिर परिसर का मौका मुआयना करते रहे और साफ सफाई सहित श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की स्वयं जानकारी लेते रहे। इस दौरान थाना प्रभारी अजय मिश्रा, एसआई उत्तम आर्या, एसआई खुशबू यादव, हे.कां. राधामोहन सिंह, कां. जय कुमार सहित अन्य थानो की फोर्स मौजूद रही।

रिपोर्ट – गौरव पाण्डेय, लालापुर

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-कुंभ मेले के नाम पर अंदावा से हंडिया तक लगी स्ट्रीट लाइट महज शो पिस बनकर रह गया है

Show More

Related Articles

Back to top button