
Shahjahanpur love jihad case :उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने फर्जी पहचान बनाकर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नावेद पठान को गिरफ्तार कर लिया है।
तिलक-कलावा पहनकर बनाया फर्जी हिंदू पहचान
आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर ‘शिव वर्मा’ नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। वह माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर खुद को हिंदू साबित करता था। इसी पहचान के ज़रिए उसने पीड़िता से दोस्ती की और धीरे-धीरे संबंध बढ़ा लिए।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर ब्लैकमेल
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लंबे समय तक वीडियो और अन्य निजी जानकारियों के जरिए उसे ब्लैकमेल करता रहा।
जबरन इस्लाम अपनाने का दबाव, फिर पुलिस से शिकायत
जब आरोपी ने युवती पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू किया, तो परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल जांच शुरू की।
हिंदू युवा वाहिनी का प्रदर्शन, 6 पर FIR दर्ज
मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नावेद पठान सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। IPC की विभिन्न धाराओं और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।