
Prayagraj: उतराव थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में शनिवार को रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक देवर ने अपनी सगी भाभी की लाठी-डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर उतराव थाना अध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।
घटना का विवरण:
गांव निवासी प्यारे लाल पाल के चार बेटे हैं, जो खेती-किसानी से परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका बड़ा बेटा रामबाबू पाल, बलरामपुर में एक चप्पल-जूता की दुकान पर काम करता है।
शनिवार को रामबाबू की पत्नी चंदा देवी (उम्र 32 वर्ष) को ससुर ने धान की रोपाई के लिए खेत भेजने को कहा। वह खेत जाने लगी, तभी उसका देवर राम कैलाश पाल उसे रोकने लगा।
जब चंदा देवी नहीं मानी तो राम कैलाश ने गाली-गलौज करते हुए लाठी से सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चंदा देवी को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर चले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद हालात:
चंदा देवी की मौत की सूचना मिलते ही पति रामबाबू पाल बलरामपुर से रोते-बिलखते घर पहुंचे। घर में मातम का माहौल छा गया। मृतका के दो छोटे बच्चे – आर्यन (5 वर्ष) और अमन (3 वर्ष) हैं, जो बेसहारा हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी देवर राम कैलाश पहले भी चंदा देवी से मारपीट करता था। गांव के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आरोपी अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, जिसका वह विरोध करती थी।
पारिवारिक पक्ष और जांच:
आरोपी के पिता प्यारे लाल ने अपने बेटे को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है। हालांकि, ग्रामीणों और चंदा देवी के मायके पक्ष का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश और पूर्व नियोजित हत्या है।
मृतका का मायका भदोही में है। सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
संभावित धाराएं:
पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट में आरोपी पर हत्या, घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं मामले में अवैध संबंध और मानसिक विक्षिप्तता की बात की गहराई से जांच की जा रही है।