Prayagraj: समाजवादी छात्र सभा की मासिक बैठक सम्पन्न, 5000 स्कूलों के विलय के खिलाफ आंदोलन की घोषणा

Prayagraj: समाजवादी छात्र सभा प्रयागराज इकाई की मासिक बैठक आज समाजवादी पार्टी कार्यालय, प्रयागराज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव ‘सम्राट’ ने की। इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों के छात्र नेताओं ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए संगठन की कार्ययोजना तय करना, छात्र हितों की रक्षा के लिए रणनीति बनाना तथा जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत बनाना था।


मुख्य चर्चा बिंदु:

बैठक में इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की गई कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 5000 स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय छात्रों के भविष्य के साथ एक क्रूर मज़ाक है।
समाजवादी छात्र सभा ने इसे छात्र विरोधी और जनविरोधी कदम बताते हुए इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया। आंदोलन की रूपरेखा इसी बैठक में तैयार की गई।

संगठन ने घोषणा की कि वह छात्र संघ की बहाली, शिक्षा के अधिकार, और सामाजिक न्याय के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगा।


बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे:

  • नए छात्रों के बीच समाजवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार

  • छात्र सभा की ज़मीनी सक्रियता को बढ़ाना

  • छात्र संघ बहाली के लिए संघर्ष की रणनीति

  • 5000 स्कूलों के विलय के खिलाफ निर्णायक जनांदोलन

  • छात्र समस्याओं पर त्वरित हस्तक्षेप

  • संगठन में अधिकाधिक छात्रों को जोड़ने के लिए ठोस योजनाएँ


संकल्प:

बैठक में यह स्पष्ट संकल्प लिया गया कि समाजवादी छात्र सभा छात्रों की आवाज़ को हर मंच पर मजबूती से उठाएगी और लोकतांत्रिक मूल्यों, शिक्षा के अधिकार एवं सामाजिक न्याय के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी।


उपस्थित प्रमुख नेता:

  • श्री अनिल यादव, जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी गंगापार

  • श्री पप्पू लाल निषाद, जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी यमुनापार


प्रमुख छात्र नेता:

आशुतोष मौर्य, मोहम्मद तालिब, शुभम यादव, यश कुशवाहा, शैलेन्द्र यादव, प्रीति सिंह, अनिल गौतम, बलजीत सिंह, प्रणव कृष्ण चन्द्र, ऋतुराज चौधरी, कोमल सिंह, मनतोश कुशवाहा, नवनीत, अवनीश, धनंजय तिवारी, हिमांशु, अमन, देवेश, शिवराज, मोहम्मद समन, अनुज, अमित, राज, विनय सहित अनेक छात्र प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button