
Lucknow: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (UPSIFS), लखनऊ में शनिवार को 108 फीट ऊंचे भारतीय ध्वज का भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा, मध्य कमान, लखनऊ रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में एसएन साबत (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), विशेष सचिव सुश्री नेहा जैन, रिटायर्ड मेजर जनरल असीम कोहली (सीईओ, फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया), तथा संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जी.के. गोस्वामी शामिल रहे।
पीएसी 35वीं बटालियन की बैण्ड और गार्द ने ध्वज वंदन करते हुए राष्ट्रीय धुन बजाई, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। ध्वज की ऊंचाई 108 फीट है, जिसे संस्थान के निदेशक के विशेष अनुरोध पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा स्थापित कराया गया।
मुख्य अतिथि के वक्तव्य:
ले. जनरल नवीन सचदेवा ने कहा,
“भारतीय तिरंगा केवल हवा से नहीं, बल्कि उन वीर जवानों की सांसों से लहराता है जिन्होंने देश और ध्वज की शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज के युद्ध केवल मैदान तक सीमित नहीं हैं—ड्रोन, एंटी-ड्रोन और साइबर टेक्नोलॉजी ने युद्ध की परिभाषा बदल दी है।”
विशिष्ट अतिथियों के विचार:
एसएन साबत ने अमृतकाल की चर्चा करते हुए कहा,
“अब समय आ गया है कि हम गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और अपने मौलिक कर्तव्यों को उतनी ही प्राथमिकता दें जितनी मौलिक अधिकारों को दी जाती है।”
विशेष सचिव नेहा जैन ने कहा,
“आज की लड़ाइयाँ केवल ज़मीन, पानी और आकाश तक सीमित नहीं हैं। साइबर वारफेयर हमारे दरवाज़े पर है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सरकारी साइटों पर साइबर हमलों को हमने नाकाम किया।”
डॉ. जी.के. गोस्वामी का विज़न:
संस्थान के निदेशक डॉ. जी.के. गोस्वामी ने कहा कि,
“हम ‘ला विद लैब’ के सिद्धांत के साथ फॉरेंसिक साइंस को देश की न्याय व्यवस्था की रीढ़ बनाएंगे। आने वाला समय Forensic as a Service (FaaS) का है, और UPSIFS इस परिवर्तन का केंद्र बनेगा।”
उन्होंने साइबर सिक्योरिटी को निजता के अधिकार के संरक्षण के लिए अपरिहार्य बताया।
अन्य योगदान और सम्मान:
फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सीईओ रिटा. मेजर जनरल असीम कोहली ने भारतीय ध्वज के सम्मान और उसके रख-रखाव के नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा द्वारा किया गया।
उपस्थित गणमान्य:
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजिब मुखर्जी, अतुल यादव, जनसंपर्क अधिकारी निरीक्षक संतोष तिवारी, बृजेश सिंह, विवेक कुमार, गिरिजेश राय, डॉ. अरुण खत्री, डॉ. श्रुति दास, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. प्रेरणा, डॉ. प्रीती, डॉ. नेहा, डॉ. निताशा, डॉ. मनीष राय, डॉ. अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज