
Pratapgarh: थाना समाधान दिवस के अवसर पर दिनांक 12 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा थाना जेठवारा में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान आमजन की विभिन्न शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। प्राप्त मामलों में ज़्यादातर प्रकरण भूमि विवाद, पुलिस सहायता एवं राजस्व संबंधी समस्याओं से संबंधित रहे। अधिकारियों ने अधिकांश मामलों में मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत