Prayagraj: हंडिया पुलिस को बड़ी कामयाबी: सैदाबाद से 23 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Prayagraj: हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से करीब 23 किलो गांजा बरामद किया गया है।

हंडिया कोतवाल नितेंद्र शुक्ला एवं चौकी प्रभारी गौरव तिवारी सैदाबाद चौराहे पर मौजूद थे, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति रोड किनारे बोरी में भारी मात्रा में गांजा लेकर खड़ा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महुवाडीह निवासी सूरज मिश्रा पुत्र धीरेन्द्र मिश्रा को गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद सूरज मिश्रा को जेल भेज दिया। इस बरामदगी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाल नितेंद्र शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश और पुलिस उपआयुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।

गांजा बरामद करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल नितेंद्र शुक्ला, चौकी प्रभारी गौरव तिवारी, भूपेंद्र कुमार यादव, राकेश कुमार गौड़, अजीत कुमार सहानी व अजीत सिंह आदि शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button