Prayagraj: राष्ट्रीय सनातन सेना की राष्ट्रीय सचिव बनी निर्मला पासवान

Prayagraj: भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान को भारतीय सनातन सेना का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया यह नियुक्ति भारतीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे ने की है लखनऊ में उन्हें यह नियुक्ति पत्र सौंपा गया उन्होंने कहा कि समाज व सनातन के लिए निर्मला पासवान द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है जिसको देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है निर्मला पासवान ने कहा कि
मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत गर्व और हर्ष हो रहा है कि राष्ट्रीय सनातन सेना द्वारा मुझे राष्ट्रीय सचिव (महिला प्रकोष्ठ) के पद पर मनोनीत किया गया है।

यह न केवल मेरे लिए एक सम्मान है, बल्कि यह मेरे कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और संकल्पों को और अधिक दृढ़ता से निभाने का अवसर भी है।
मैं राष्ट्र, समाज और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहूंगी।

मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे व महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी गोस्वामी जी का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ, जिन्होंने मुझ पर यह विश्वास जताया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भेंट कर आशीर्वाद लिया । जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गंगापार उमेश तिवारी ने यह जानकारी दी है

Show More

Related Articles

Back to top button