
Sonbhadra: नगर क्षेत्र रावटसगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव की शिकायतों को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने वार्डों में निरीक्षण कर जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी (ईओ) और जेई को सख्त निर्देश दिए कि जलभराव की स्थिति पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पानी की निकासी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: अध्यक्ष
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि नगर के किसी भी वार्ड में सड़क पर पानी जमा न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलनिकासी व्यवस्था में गंभीरता और शीघ्रता दोनों बरती जाएं।
अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने फ्लोवर लाइन या नालियों के ऊपर अतिक्रमण किया है, उन्हें तत्काल नोटिस जारी किया जाएगा। यदि नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा, और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रशासन की सहायता से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
सभासदों और कर्मचारियों को दी गई जिम्मेदारी
नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने यह भी बताया कि पहले भी नगर के सभासदों और कर्मचारियों को जल भराव की स्थिति की जानकारी देने को कहा गया था। अब दोबारा सभी को निर्देशित किया जाएगा कि वे अपने-अपने वार्डों में जलजमाव के स्थलों को चिन्हित करें, ताकि वहां के लिए तत्काल वैकल्पिक समाधान तैयार किया जा सके।
निरीक्षण में ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
-
राज कुमार – जेई
-
अनवर अली – सभासद
-
मनोज चौबे – सभासद
-
आकाश – सफाई नायक
-
अमित दुबे – कर्मचारी
साथ ही अन्य नगर पालिका कर्मचारी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।