
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जागरूकता सारथी वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए बताया कि 11 जुलाई से 18 जुलाई तक जिले भर में स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
गांव-गांव जाकर होगा जनसंख्या जागरूकता का संदेश प्रसारित
सीएमओ ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी ब्लॉकों में चलाया जाएगा। वाहन रैली के माध्यम से गांव-गांव जाकर जनसंख्या वृद्धि, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। शुक्रवार को ही यह कार्यक्रम सीएचसी नगवा, करमा और पीएचसी ककरही व चतरा में भी आयोजित हुआ।
जनसंख्या दिवस की वैश्विक महत्ता पर प्रकाश
सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को जनसंख्या वृद्धि से संबंधित चुनौतियों और अवसरों पर विचार हेतु मनाया जाता है। यह दिन परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मातृ स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन और सतत विकास जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाने का कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि आज जब वैश्विक जनसंख्या 8 अरब के पार पहुंच चुकी है, ऐसे में यह दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रजनन अधिकारों के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी हमारी है।
युवाओं को मिले निर्णय की स्वतंत्रता: सीएमओ
सीएमओ ने कहा कि इस वर्ष का मुख्य संदेश है कि युवाओं को अपने भविष्य और परिवार नियोजन के संबंध में सूचित एवं स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाया जाए। दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी को साधन, अधिकार और अवसर मिलें ताकि वे सोच-समझकर तय कर सकें कि कब और कितने बच्चे पैदा करने हैं।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
-
डॉ. आर. जी. यादव – जिला क्षयरोग अधिकारी (D.T.O.)
-
डॉ. जी. एस. यादव – नोडल, फैमिली प्लानिंग
-
डॉ. पी. के. राय – अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर.सी.एच.
-
रिपुंजय श्रीवास्तव – जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन.एच.एम.
साथ ही, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।