Radhika Yadav Murder Case: उभरती टेनिस स्टार राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या
United BharatJuly 11, 2025
1 minute read
Radhika Yadav Murder Case: Rising tennis star Radhika Yadav was shot dead by her father
Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार सुबह सुशांत लोक, सेक्टर 57 इलाके में हुई। दीपक ने राधिका पर तीन गोलियां चलाईं। मौके पर मौजूद मां की आंखों के सामने यह वारदात हुई। गंभीर रूप से घायल राधिका को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अकादमी और सोशल मीडिया को लेकर था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका अपने बलबूते टेनिस अकादमी चला रही थी, जिससे उसके पिता नाखुश थे। दोनों के बीच अकादमी संचालन को लेकर लंबे समय से तनाव था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक यादव को राधिका की सोशल मीडिया गतिविधियां, खासकर इंस्टाग्राम रील्स भी पसंद नहीं थीं। इसी गुस्से में आकर दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी की जान ले ली।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
राधिका के चाचा की शिकायत पर सेक्टर 56 थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त कर लिया गया है।
राधिका यादव एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने कई राज्यस्तरीय खिताब जीते थे और ITF महिला डबल्स रैंकिंग में 113वें स्थान पर थीं। हरियाणा में वह पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी थीं। वह भारत की भविष्य की उम्मीद मानी जा रही थीं। उनकी मौत ने खेल जगत और समाज को गहरा सदमा दिया है।