Pratapgarh police action: प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता अवैध देशी बम के साथ वांछित अपराधी गिरफ्तार

Pratapgarh police action: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फतनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना फतनपुर क्षेत्र के गीतानगर हरिपालमऊ नहर पुलिया के पास से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 04 अदद अवैध देशी बम बरामद किए गए।

गिरफ्तारी की कार्रवाई: गीतानगर हरिपालमऊ से हुई गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान 10 जुलाई 2025 को अभियुक्त राजेश पाल उर्फ सुशील पाल उर्फ सर्किट पुत्र विजय शंकर पाल निवासी ग्राम भोजेमऊ, थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 04 अदद अवैध देशी बम बरामद हुए।

अभियोग दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतनपुर में मु0अ0सं0 147/2025, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी, गिरोहबंदी आदि शामिल हैं:

  1. मु0अ0सं0-01/2016 – धारा 60 EX Act, थाना फतनपुर

  2. मु0अ0सं0-34/2020 – धारा 379/411/419/420 भादवि0, थाना मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर

  3. मु0अ0सं0-35/2020 – धारा 379/411/419/420 भादवि0

  4. मु0अ0सं0-36/2020 – धारा 379/411/419/420 भादवि0

  5. मु0अ0सं0-38/2020 – धारा 41/411 भादवि0

  6. मु0अ0सं0-69/2020 – धारा 3(1) गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम

  7. मु0अ0सं0-457/2019 – धारा 356/379/411 भादवि0

  8. मु0अ0सं0-147/2025 – धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, थाना फतनपुर

बरामदगी

  • 04 अदद अवैध देशी बम

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष फतनपुर राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • उ0नि0 विकास निषाद

  • उ0नि0 प्रभांशु कुमार राय

  • उ0नि0 राजेश सिंह यादव

  • कां0 धुर्वेश कुमार

  • कां0 सुजीत यादव

Pratapgarh police action: also read– Tree Plantation Campaign-2025: पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर वृहद वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का हुआ शुभारम्भ

प्रशासन की चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button