Up News- जन कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता चैपाल का किया गया आयोजन

Up News- उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने आज राबर्ट्सगंज ब्लाक सभागार में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों को सुना, इस दौरान माननीया सदस्य ने प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उसका ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को किसी प्रकार से उत्पीड़न न होने पायें, इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता चैपाल का आयोजन भी ब्लॉक राबर्ट्सगंज सभागार में किया गया, चैपाल शिविर के दौरान मा0 सदस्य ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, जिसमें निराश्रित पेंशन, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिया जा रहा है, बेटी-बचाओं-बेटी पढ़ाओ योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित भी किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अन्नप्रासन एवं गोद भराई की रश्म अदायगी भी की। मा0 सदस्य द्वारा आज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत ब्लाॅक परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती इन्द्रावती, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button